लोकसभा टीवी का मोबाइल ऐप लॉन्च, संसद की कार्यवाही देखें अब मोबाईल पर

नई दिल्ली।  लोक सभा अध्यक्ष सुमित्रा महाजन ने मंगलवार को लोक सभा टीवी के मोबाइल ऐप और नई वेबसाइट का लोकार्पण किया। मोबाइल एप के फायदे के बारे में बताते हुए लोकसभा अध्यक्ष ने कहा कि “लोकसभा टीवी समयानुकूल काम कर रहा है और हर काम को आकर्षक तरीके से पेश करना अच्छा है। आज मनुष्य की मानसिकता यह है, कि जब जो चाहूं तब वो चीज़ मिलनी चाहिए और मोबाइल वही सुविधा प्रदान करता है.” उन्होंने कहा, कि “अब ऐप के माध्यम से कहीं भी, कभी भी लोक सभा की कार्यवाही और उसके कार्यक्रमों को मोबाइल पर देखा जा सकता है।”

 

श्रीमती महाजन ने कहा कि वेबसाइट भी यूज़र फ्रेंडली बनाई गई है। वेबसाइट के होमपेज पर लोक सभा टीवी को लाइव देखा जा सकता है।  इसके अलावा माननीय राष्ट्रपति, प्रधानमंत्री और लोक सभा स्पीकर के भाषण को देखा और सुना जा सकता है । साथ ही सभी माननीय लोक सभा सदस्यों के शपथ ग्रहण समारोह के वीडियो क्लिपिंग भी देखे जा सकते हैं। इसके अलावा आम जन लोक सभा टीवी के सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर भी वेबसाइट के पेज के माध्यम से जा सकते हैं। उन्होंने इस कार्य की जिम्मेदारी संभाल रहे लोक सभा टीवी के सोशल मीडिया हेड कार्तिकेय हरबोला को भी बधाई दी।

समय के साथ परिवर्तन की जरूरत पर बल देते हुए लोकसभा अध्यक्ष ने कहा, कि ” मोबाइल ऐप और वेबसाइट परिवर्तनशील होते हैं और उसमें बदलाव होते रहना चाहिए ” वेबसाइट के बारे में उन्होंने कहा कि “स्क्रॉल फार्मेट में होने की वजह से वेबसाइट को देखना आसान होगा और इसके फॉन्ट भी आकर्षक हैं।” श्रीमती महाजन ने प्रश्न काल का अलग कॉर्नर रखने की सराहना करते हुए कहा कि “संसद की कार्यवाही में प्रश्नकाल सबसे महत्वपूर्ण होता है और मंत्री और सरकार को भी प्रश्न काल के दौरान जिम्मेदारी से बोलना पड़ता है। इसलिए प्रश्न काल से जुड़े सभी लोग अभ्यास करके वहां बैठते हैं।”कार्यक्रम का प्रारंभ लोक सभा टीवी के प्रमुख संपादक और मुख्य कार्यकारी आशीष जोशी ने किया। टीवी के कार्यकारी निदेशक सुमित सिंह ने कार्यक्रम के अंत में सभी का धन्यवाद ज्ञापन किया। यह कार्यक्रम संसद भवन की लाइब्रेरी बिल्डिंग में संपन्न हुआ। लोक सभा टीवी के एप को गूगल प्ले स्टोर से डाउनलोड किया जा सकता है। लोक सभा टीवी की वेबसाइट loksabhatv.nic.in पर उपलब्ध है।