सारवां : डीसी – सीएस ने किया वैक्सीनेशन सेंटर का औचक निरीक्षण, ग्रामीणों को किया जागरूक

औचक निरीक्षण करते डीसी मंजुनाथ भजंत्री एवं सीएस जुगल किशोर चौधरी

सारवां। देवघर उपायुक्त(डीसी) मंजुनाथ भजंत्री एवं सिविल सर्जन जुगल किशोर चौधरी ने सारवां प्रखंड के वैक्सीनेशन सेंटर केंदुआटांड और बनवारा का औचक निरीक्षण किया और ग्रामीणों को वैक्सीन से जुड़ी जानकारी दी। ग्रामीणों को जागरूक करते हुए डीसी मंजुनाथ भजंत्री ने कहा कि हर किसी को वैक्सीन लगाना, दो गज की दूरी और मास्क पहनना जरूरी है। वैक्सीन के जुड़ी भ्रांतियों पर उन्होंने कहा कि आपलोग अफवाह पर बिल्कुल ध्यान मत दें। वैक्सीन पूरी तरह सुरक्षित और उपयोगी है। जिले के शहरी और ग्रामीण क्षेत्र में 06 जून को 18-44 वर्ष के लोगों को शत प्रतिशत कोविड वैक्सीन से आच्छादित करने का प्रयास किया जा रहा है।

जानकारी देते सिविल सर्जन जुगल किशोर चौधरी, साथ में हैं डीसी मंजुनाथ भजंत्री

वहीं सिविल सर्जन जुगल किशोर चौधरी ने ग्रामीणों की शंकाओं का समाधान करते हुए कहा कि कोरोना घातक बिमारी है। पूरी दुनिया इससे परेशान है। अफवाहों पर ध्यान मत दीजिए वैक्सीन निःशुल्क है इसे लगाकर अपना जान बचाइये।  दो गज की दूरी – मास्क है जरूरी को ध्येय वाक्य बनाकर धारण करिये।

ग्रामीणों से बात करते देवघर डीसी एवं सीएस