साहिबगंज : शहीद मुन्ना यादव का पार्थिक शरीर देखकर हर आंख हुई नम, डीसी वरुण रंजन ने परिजनों को बधांया ढांढस

साहिबगंज : शहीद मुन्ना को सलामी देते जवान
साहिबगंज : शहीद मुन्ना को सलामी देते जवान

साहिबगंज। मंगलवार को पूरा साहिबगंज रो पड़ा, हर आंख शहीद मुन्ना के पार्थिव शरीर का अंतिम दर्शन करना चाहता था। जब पूरा देश लॉकडाउन में बंद था, समूचा भारत ठहरा हुआ है वैसे में भोलूराम का लाल मुन्ना घर लौटा वह भी तिंरगा में…तिंरगे में लिपटे शहीद मुन्ना के पार्थिक शरीर को देखकर पिता के मन में एक तरफ अंतहीन दर्द था वहीं फक्र से उठा सीना भी। आज उसका लाल देश की रक्षा में उग्रवादियों से लोहा लेते हुए भारत माता का कर्ज उतारते हुए खुद के प्राणों को अर्पित कर दिया।

छत्तीसगढ़ के उड़ीपाल जंगल क्षेत्र में उग्रवादी घटना में शहीद हुए मुन्ना को हेलीकॉप्टर से साहिबगंज मुख्यालय स्थित जैप – 9 ग्राउंड में उतारा गया। वहां पर सीआरपीएफ के जवानों द्वारा सलामी दी गई।

शहीद मुन्ना के परिजनों को ढांढस बंधाते डीसी वरुण रंजन
शहीद मुन्ना के परिजनों को ढांढस बंधाते डीसी वरुण रंजन

साहिबगंज के उपायुक्त वरूण रंजन साहिबगंज के महादेवगंज स्थित शाहिद के निवास स्थान पहुंचे और शहीद मुन्ना यादव के चित्र पर पुष्प अर्पित किए तथा शोक संतप्त परिजन पिता भोलूराम व भाइयों से मुलाकात कर उन्हें ढाढ़स बंधाया। उपायुक्त श्री रंजन ने कहा कि शहीद मुन्ना यादव देश की रक्षा के लिए शहीद हुए और हमसब उनकी शहादत को नमन करते हैं। उन्होंने कहा कि इस दु:ख की घड़ी में वह तथा सरकार शहीद के परिजनों के साथ है।

साहिबगंज के उपायुक्त वरुण रंजन, सीआरपीएफ  डीजीपी, बोरियो विधायक लोबिन हेम्ब्रम, राजमहल विधायक अनंत ओझा, एसपी अनुरंजन किस्पोट्टा, उप विकास आयुक्त मनोहर मराण्डी, अनुमंडल पदाधिकारी राजमहल, साहिबगंज तथा जिले के वरिये पदाधिकारियों ने शहीद के पार्थिव शरीर पर माल्यार्पण किया एवं नम आंखों से श्रद्धांजलि दी।