ज्योतिरादित्य समेत नौ को भाजपा ने बनाया राज्यसभा उम्मीदवार, जानें कौन कहां से होगा

दिल्ली। भारतीय जनता पार्टी ने आगामी राज्यसभा चुनाव के लिए अपने उम्मीदवारों की घोषणा कर दी है, जिसमें कांग्रेस छोड़कर बीजेपी का दामन थामने वाले दिग्गज नेता ज्योतिरादित्य सिंधिया का नाम भी शामिल है। सिंधिया ने मंगलवार को ही कांग्रेस से इस्तीफा दिया था एवं बुधवार को भाजपा अध्यक्ष जेपी नड्डा के सामने बीजेपी की सदस्यता ली। जानकारी के मुताबिक  असम से भुवनेश्वर कालीता, बिहार से विवेक ठाकुर, गुजरात से अभय भारद्वाज, गुजरात से रमीला बेन बारा, झारखंड से दीपक प्रकाश, मणिपुर से लिएसेंबा महाराजा, मध्य प्रदेश से ज्योतिरादित्य सिंधिया, महाराष्ट्र से उदयना राजे भोंसले और राजस्थान से राजेन्द्र गहलोत को बीजेपी ने राज्यसभा उम्मीदवार बनाया है।

भाजपा द्वारा घोषित उम्मीदवारों की सूचि
भाजपा द्वारा घोषित उम्मीदवारों की सूचि
भाजपा द्वारा घोषित उम्मीदवारों की सूचि