खुंटी : विभिन्न राज्यों व जिलों से लाये गए 72 प्रवासी, 3 प्रवासियों को भेजा गया गवर्नमेंट क्वारेंटाइन

खुंटी। लॉकडाउन की वजह से अलग-अलग राज्यों व जिले में फंसे प्रवासी मजदूर/छात्र-छात्राओं अन्य को उनके गृह जिला में लाने हेतु गृह सचिव, भारत सरकार का आदेश के आलोक में जिला प्रशासन द्वारा मंगलवार को अपराह्न एवं रविवार की रात तेलंगना, महाराष्ट्र, राजस्थान, कर्नाटक पंजाब, मध्यप्रदेश, छत्तिसगढ़ सहित झारखंड के अलग-अलग जिलों में फंसे खूंटी जिले के 72 प्रवासियों को बसों से खूंटी लाया गया।
मंगलवार अपराह्न को खूंटी लाये गये महिला/पुरुष प्रवासियों में खूंटी प्रखंड के झारखंड के देवघर से 02, रनिया प्रखंड के झारखंड, रांची के लतरडीह से 04, तुपुदाना से 05, रांची से 02, देवघर के मधुपुर से 04, हजारीबाग से 01, गढ़वा के विशुनपुर से 07 प्रवासी शामिल हैं। वहीं राजस्थान के नागौर से 12, तेलंगना के हैदराबाद से 02, महाराष्ट्र के अमरावती से 02 कर्नाटक के बेंगलुरु से 01 व साउथ कानाडा मंगलोर से 06 उत्तर प्रदेश के बनारस से 06, लुधियाना के सिराह से 02 व मध्य प्रदेश के जबलपुर से 01 प्रवासी रनिया प्रखंड के ही प्रवासी शामिल हैं। झारखंड के कोडरमा से मुरहू प्रखंड के 02 प्रवासियों को खूंटी लाया गया।
उक्त अप्रवासियों का जिला स्तर पर बिरसा कॉलेज स्टेडियम, खूंटी में स्थापित अस्थायी टेंट में प्रखंडवार लगाए गए टेबलों पर थर्मल स्क्रीनिंग व मेडिकल चेक अप किया गया। थर्मल स्क्रीनिंग व स्वास्थ्य परीक्षण के बाद 03 अप्रवासियों को गवर्नमेंट क्वारेंटाइन में भेजा गया। मेडिकल जांच के उपरांत अन्य को होम क्वारेंटाइन भेजा गया।
सोमवार की रात खूंटी लाये गये 13 प्रवासियों में पंजाब के भटिंडा से खूंटी प्रखंड के 05, छत्तिसगढ़ के भिलाई शास्त्री नगर से 01, कर्नाटक के साउथ कानाडा, मंगलोर से कर्रा प्रखंड के 01 व रनिया प्रखंड के 06 स्त्री-पुरुष कामगार शामिल हैं। इन अप्रवासियों का जिला स्तर पर बिरसा कॉलेज स्टेडियम, खूंटी में स्थापित अस्थायी टेंट में प्रखंडवार लगाए गए टेबलों पर थर्मल स्क्रीनिंग व मेडिकल चेक अप के बाद होम क्वारेंटाइन भेजा गया।
उपायुक्त, खूंटी सूरज कुमार ने सभी अप्रवासियों को 28 दिनों तक गवर्नमेंट क्वारेंटाइन/होम क्वारेंटाईन में रहने का सख्त निर्देश दिया। उन्होंने कहा कि क्वारेंटाइन के नियमों का उल्लंघन करने की स्थिति में संबंधित व्यक्ति/महिला के विरुद्ध विधि-सम्मत कार्रवाई की जाएगी।
मौके पर रिशेप्सन सह प्रशिक्षण कोषांग के सौजन्य से सभी अप्रवासियों को कोविड-19 से बचाव व संक्रमण की फैलाव की रोकथाम के लिए होम क्वारेंटाईन के दौरान बरती जानेवाली विशेष सावधानियों से अवगत कराया गया।