सरकार द्वारा टेंट सिटी के संचालन से कांवरियों को राहत

टेंट सिटी में आराम करते कांवरिया बंधु
टेंट सिटी में आराम करते कांवरिया बंधु

सुलतानगंज से जल उठाने के बाद कांवरियों को ठहरने के लिए अनेक सार्वजिनिक एवं निजी धर्मशाला है, जहां पर गर्म पानी इत्यादि का व्यवस्थाएं उपलब्ध रहती है फिर भी अनेकों बार कांवरियों के साथ ठगी होने की खबर आती है। झारखंड सरकार के द्वारा कांवरियों के विश्राम के लिए इस बार टेंट सिटी का निर्माण किया गया है, जहां पर शौचालय, बिजली, पानी, पंखा, चौकी, इत्यादि का समुचित व्यवस्था की गई है। पीआरडी देवघर के मुताबिक सरकार द्वारा आयोजित टेंट सिटी का कांवरिया जमकर लाभ उठा रहे हैं। टेंट सिटी में सूरक्षा के  दृष्टिकोण से कई सीसीटीवी लगाई गई है ताकि आवासन में हो रही गतिविधियों पर नजर रखी जा सके है।

आपको बता दें कि जिला प्रशासन के द्वारा इस वर्ष कांविरयों के विश्राम हेतु बाघमारा, कोठिया एवं जसीडीह में टेंट सिटी का निर्माण कराया गया है, जहां पर कांवरिया निःशुल्क विश्राम कर सकते हैं।  टेंट सिटी में विश्राम कर रहे बरौनी (बिहार) के कांविरया चंदन ने बताया कि सरकार द्वारा टेंट सिटी में समूचित व्यवस्था प्रदान की गई है, फलस्वरूप समान्य कांविरयों की खर्च में कटौती हुई है।