झारखंड बजट :  स्नातक पास को 5000 और पीजी पास को मिलेगा 7000 बेरोजगारी भत्ता

बजट पेश करने जाते वित्तमंत्री रामेश्वर उरांव
बजट पेश करने जाते वित्तमंत्री रामेश्वर उरांव

राची। हेमंत सरकार ने ने मंगलवार को वित्तीय वर्ष 2020-2021 के लिए 86,370 करोड़ रुपये का पहला बजट सदन में पेश किया है। सरकार ने अपने वादे के मुताबिक किसानों के कर्ज माफ करने की घोषणा की है। इसके लिए बजट में 2000 करोड़ रुपये के प्रावधान किए गए हैं। वित्त मंत्री रामेश्वर उरांव के द्वारा पेश इस बजट में अपने वादे के अनुरूप युवाओं को बेरोजगारी भत्ते देने का एलान किया गया है।

इस बजट में बेरोजगारों को सरकार सालाना भत्ता देने का प्रावधान किया है। बजट के मुताबिक स्नातक पास युवाओँ को 5000 एवं पीजी( स्नात्कोत्तर) पास युवाओं को 7000 बेरोजगारी भत्ता दिया जायेगा। सरकारी विद्यालयों में नौंवी से बारहवी तक पढ़ने वाले छात्राओं को किताब और ड्रेस(पोशाक) की राशि को बढ़ाया गया। किसानों की बात करें पहले चरण किसानों के 50 हजार तक के लोन माफ किये जायेंगे।