जनता कर्फ्यू : न चलेगी ट्रेनें और न उड़ेगा जहाज, 22 मार्च को घर में ही रहने की अपील

नई दिल्ली। कोरोना का कहर जारी है। कोरोना वायरस ने पूरे विश्व में कोहराम मचा रखा है। इसी बीच भारतीय रेलवे के द्वारा जनता कर्फ्यू के तहत शनिवार रात से रविवार रात तक देश में ट्रेन परिचालन पर रोक लगा दी है। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के जनता कर्फ्यू के आह्वान पर रेल मंत्रालय ने शनिवार रात 12 बजे से रविवार यानी 22 मार्च के रात बजे तक ट्रेन परिचालन को पूरी तरह बंद रखने का निर्णय लिया गया है। बताया जाता है कि पहले से चल रही ट्रेनों को रास्ते से स्टेशनों पर ही  रोक लिया जाएगा। साथ ही यात्रियों  को वेंटिग रूम में रखा जाएगा। इतना ही नहीं विमानन कंपनियों द्वारा एक हजार से अधिक फ्लाइट को रद्द कर दिया गया है।

क्या क्या रहेगा प्रभावित

  • भारतीय रेलवे द्वारा कोरोना वायरस  के चलते गैर-जरूरी यात्रा पर रोक लगाने के उद्देश्य से अबतक 245 ट्रेनें रद्द कर चुका है।जानकारी के मुताबिक वर्तमान में देशभर में रोजाना 2,400 पैसेंजर ट्रेनें और 1,300 मेल व एक्सप्रेस ट्रेनें चलती हैं। अब रविवार को इन 3,700 ट्रेनों के ​परिचालन नहीं होने की वजह से पहले से की गई बुकिंग को रद्द माना जाएगा। यात्रियों को पूरा रिफंड भी दिया जाएगा।
  • दिल्ली की लाइफ लाइन मानी जानी वाली मेट्रो भी रविवार को बंद रहेगी, इसका फैसला डीएमआरसी द्वारा लिया गया है।राजस्थान के जयपुर में भी 22 मार्च तक मेट्रो को बंद कर दिया गया है

    नोएडा मेट्रो और नोएडा सिटी बस सेवा भी जनता कर्फ्यू के दौरान पूरी तरह बंद रहेगी.

    दिल्ली से सभी अंतरराष्ट्रीय उड़ान पर अस्थायी रूप से रोक लगाने का फैसला लिया गया है। जानकारी के मुताबिक सभी अंतरराष्ट्रीय उड़ान को टेम्पररी रूप से 22 मार्च 29 मार्च तक के लिए रद्द दिया जाएगा।

    GoAir ने रविवार को अपनी सारी घरेलू उड़ानें रद्द करने का फैसला किया है वहीं इंडिगो की सिर्फ चालीस प्रतिशत फ्लाइट्स उड़ान भरेगी।

 

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की अपील

बीते गुरुवार को ‘सोशल डिस्टेंसिंग’ को लेकर प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने 22 मार्च को सुबह 7 बजे से लेकर रात 9 बजे तक ‘जनता कर्फ्यू’ लगाने की अपील की है। प्रधानमंत्री ने कहा ​कि जरूरी सेवाओं के अलावा सभी लोग अपने घर में रहने की कोशिश करें। साथ ही शाम पांच बजे ताली, थाली, शंख इत्यादि बजाकर उनके प्रति आभार व्यक्त करें जो हमारी सेवा में लगे हैं।