स्वास्थ्य मंत्री डॉ. हर्षवर्धन का WHO का कार्यकारी बोर्ड अध्यक्ष बनना तय

केन्द्रीय स्वास्थ्य मंत्री डॉ. हर्षवर्धन
केन्द्रीय स्वास्थ्य मंत्री डॉ. हर्षवर्धन

दिल्ली। भारत की वैश्विक धाक दिनोंदिन बढ़ती जा रही है, कोरोना रूपी संकटकाल में भरी निराशा के बीच एक खुशी की खबर आई है। 22 मई को भारत के स्वास्थ्य मंत्री डॉ. हर्षवर्धन द्वारा विश्व स्वास्थ्य संगठन (डब्ल्यूएचओ) के कार्यकारी बोर्ड अध्यक्ष का कार्यभार संभालना तय माना जा रहा है। वे मौजूदा अध्यक्ष डॉ. हिरोकी नकातानी(जापान) का स्थान लेंगे। बता दें कि डॉ. हर्षवर्धन की कार्य कुशलता के कारण ही भारत जैसे विशाल देश में कोरोना संक्रमण का प्रभाव कम है एवं भारत में कोरोना संक्रमण से मरने वालों की संख्या अन्य देशों की तुलना में काफी कम है। स्वास्थ्य मंत्रालय के मुताबिक भारत में अब तक प्रति एक लाख आबादी पर कोरोना से मौत के करीब 0.2 मामले आए हैं, जबकि दुनिया का आंकड़ा 4.1 मृत्यु प्रति लाख का है।

स्वास्थ्य मंत्री डॉ. हर्षवर्धन द्वारा पदभार ग्रहण औपचारिकता मात्र रह गया है क्योंकि मंगलवार को 194 देशों द्वारा पारित प्रस्ताव पर जब निर्णय हुआ कि इस बार डब्ल्यओएचओ का कार्यकारी अध्यक्ष दक्षिण-पूर्व एशिया समूह के लिए भारत से नामित होगा।