ड्राई रन ट्रायल के दौरान जिले के 08 सेंटरों पर किया गया माॅकड्रील : उपायुक्त मंजूनाथ भजंत्री

देवघर । उपायुक्त-सह-जिला दण्डाधिकारी मंजूनाथ भजंत्री की अध्यक्षता में जिला अन्तर्गत कोविड वैक्सिन ड्राई रन समाप्ति के पश्चात शुक्रवार को विस्तृत समीक्षा बैठक का आयोजन समाहरणालय सभागार में किया गया। इस दौरान उपायुक्त द्वारा विभिन्न प्रखण्डों के अन्तर्गत कुल 08 केन्द्रों पर ड्राई रन के दौरान किये गये कार्यों की बिन्दुआर समीक्षा करते हुए वास्तुस्थिति से अवगत हुए। साथ ही सिविल सर्जन को निदेशित किया कि अपने स्तर से कार्यों की माॅनिटरिंग करते हुए वैक्सिनेशन को लेकर की जाने वाली सभी तैयारियों को दुरूस्त रखें।
इसके अलावे बैठक के दौरान उपायुक्त  मंजूनाथ भजंत्री द्वारा जानकारी दी गयी कि जिला अन्तर्गत कुल 08+01 शहरी पीएससी व सीएससी केन्द्र (देवघर, सारठ, जसीडीह, देवीपुर सारवां, मधुपुर, करौं एवं पालोजोरी) को सेन्टर बनाया गया है।  उपायुक्त ने ड्राई रन ऑफ कोविड-19 टीकाकरण का सफलतापूर्वक अभ्यास को लेकर उपायुक्त ने सिविल सर्जन व स्वास्थ्य विभाग के सभी चिकित्सकों, स्वास्थ्य कर्मियों व सहियाओं का आभार प्रकट करते हुए कहा कि बेहतर टीम भावना व जिले में चलने वाले ड्राई रन टीकाकरण के कार्य की सराहना की। बैठक के दौरान उपायुक्त ने सिविल सर्जन को निदेशित किया कि टीकाकरण के साथ दवाई के स्टोरेज से लेकर इसके ट्रांसपोर्ट करने तक की सारी तैयारियेां को पूर्ण रूप से दुरूस्त रखें। बैठक में नगर आयुक्त श्री शैलेन्द्र कुमार लाल, प्रभारी सिविल सर्जन डाॅ0 एस के मेहरोत्रा, आरसीएच ऑफिसर डाॅ0 मंजूला मुर्मू, जिला आपदा प्रबंधन पदाधिकारी  राजीव रंजन, जिला जनसम्पर्क पदाधिकारी  रवि कुमार, जिला समाज कल्याण पदाधिकारी  अनीता कुजूर, कोेविड वैक्सिन माॅनिटरिंग ऑफिसर डाॅ0 सत्येन्द्र प्रसाद, सहायक जनसम्पर्क पदाधिकारी एवं स्वास्थ्य विभाग के अधिकारी, चिकित्सक आदि उपस्थित थे।