अर्णब के साथ अभद्रता करना कॉमेडियन कुणाल कामरा को पड़ा मंहगा, कई एयरलाइंस कंपनियों ने लगाई यात्रा पर पाबंदी

स्टैंडअप कॉमेडियन कुणाल कामरा को पत्रकार अर्णब गोस्वामी के साथ विमान में अभद्रता करना भारी पड़ गया है । इंडिगो, एअर इंडिया के बाद अब स्पाइसजेट विमानन कंपनी ने यात्रा करने पर रोक लगा दी । कॉमेडियन कामरा पर मुंबई से लखनऊ की एक उड़ान के दौरान पत्रकार अर्णब गोस्वामी के साथ अभद्रता का आरोप है । दरअसल कुणाल कामरा ने एक वीडियो पोस्ट की थी जिसमें विमान में वे अर्णब से सवाल पूछ रहे हैं और उसका वीडियो बना रहे हैं । बताया जाता है कि इस  घटना के बाद नागरिक उड्डयन मंत्रालय भी हरकत में आ गया । पहले इंडिगो ने एक ट्वीट कर बताया कि एयरलाइंस फ्लाइट में अभद्रता करने को लेकर कुणाल कामरा की हवाई यात्रा पर 6 महीने के लिए निलंबन लगा रही है। इसके बाद एयर इंडिया ने भी एक ट्वीट करते हुए जानकारी दी है कि कुणाल कामरा का व्यवहार सहनीय नहीं है। ऐसे में कुणाल कामरा पर अगले आदेश तक एयर इंडिया में यात्रा करने पर बैन लगाया जाता है। उसके बाद अब स्पाइसजेट ने भी कुणाल पर बैन लगा दिया है ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *