दिल्ली। आम आदमी पार्टी के पार्टी ताहिर हुसैन की मुश्किले बढ़ती दिख रही है। पुलिस के शिंकजे के बाद पार्टी ने भी उसे बाहर का रास्ता दिखा दिया है। दरअसल दो दिन से कई मीडिया रिपोर्ट में यह बताया जा रहा था कि हिंसा में कथित रूप से हुसैन का हाथ है। अब ताहिर हुसैन पर आईबी के अंकित शर्मा की हत्या का मामला दर्ज हो गया है। पुलिस के कसते शिकंजे और बढ़ता जन दबाव को देखते हुए पार्टी ने भी कार्रवाई करते हुए उन्हें बाहर का रास्ता दिखा दिया है।
गौरतलब है कि ताहिर हुसैन का नाम दंगाईयो का साथ देने में आ रहा है। इसके बाद से ही देश की राजनीतिक माहौल गर्म हो गया है। गुरूवार को #ArrestTahirHussain का ट्वीटर ट्रेंड टॉप 10 में रहा। अपने पर लगे आरोप के जवाब में ताहिर हुसैन ने कहा है कि उन पर लगे आरोप बेबुनियाद है। उनके घर पर में किस तरह आपत्तीजनक हिंसा के सामान आए, किन लोगों ने पत्थर और पेट्रोल बम फेके उन्हें कोई जानकारी नहीं है।