मोहनपुर व खागा से 5 साइबर आरोपी गिरफ्तार, 9 मोबाइल फोन, 11 बैंक पासबुक, 1 चेकबुक, 3 सिमकार्ड व नकद 16 हजार रुपए बरामद

गिरफ्तार साइबर आरोपी
गिरफ्तार साइबर आरोपी

देवघर। साइबर डीएसपी नेहा बाला के नेतृत्व में साइबर पुलिस की टीम ने मोहनपुर व खागा थाना क्षेत्र से छापेमारी कर पांच साइबर आरोपियों को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार आरोपियों में खागा थाना क्षेत्र के असना पोस्ट अंतर्गत रघुनाथपुर गांव निवासी अरबाज मियां, मुजफ्फर अंसारी, कलाम रसूल, मोइम अंसारी व मोहनपुर थाना क्षेत्र के सिमरजोर निवासी सुनील कुमार मंडल शामिल है। गिरफ्तार आरोपियों के पास से पुलिस ने 9 मोबाइल फोन, 11 बैंक पासबुक, 1 चेकबुक, 3 सिमकार्ड व नकद 16 हजार रुपए बरामद किया है। जांच के दौरान पुलिस को जब्त किए गए बैंक पासबुक में यूपीआई और आइएमपीएस के माध्यम से भारी मात्रा में रुपयों के ट्रांजैक्शन के साक्ष्य भी प्राप्त हुए हैं। जबकि जब्त सिम कार्ड फेक आईडी पर निर्गत किया गया है। गिरफ्तारी के संदर्भ में पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी कि उपरोक्त गांव के कुछ युवक भोले भाले लोगों को फोन कर उनसे ठगी की घटना को अंजाम दे रहे हैं। प्राप्त गुप्त सूचना के आधार पर छापेमारी टीम का गठन कर साइबर पुलिस द्वारा छापेमारी की गई। जहां से सभी को गिरफ्तार किया गया है। मामले में साइबर थाना में सभी आरोपियों के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज करने की तैयारी चल रही थी।